मधेपुरा के लोगों को तनाव रहित जीवन जीने के गुर सिखायेगी पीएचडी स्वाति सिंह

|नि० सं०|08 सितम्बर 2014|
आज के आधुनिक दौर में सभी वर्ग आयु के लोग तनाव से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिसका जल्द समाधान न होने पर यह घातक हो सकता है. मेरी प्राथमिकता अपने गृह जिले के लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के समाधान व तनाव रहित जीवन के लिए प्रेरित करने संबंधित कार्य से होगी.
       ये बातें स्वाति सिंह ने सायकोलॉजी में पी.एच.डी. अवार्ड होने के उपरान्त मधेपुरा आगमन पर कही. स्वाति सिंह ने अपनी पी.एच.डी. तनाव से संबंधित विषय पर पूरी की है जो कि आज के दौर व समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है. स्वाति सिंह पूर्व में भारतीय वायु सेना से संबंधित शिक्षण संस्था में अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं तथा वे वर्तमान में पटना में रहकर सामाजिक कार्य कर रही हैं.
गौरतलब है कि स्वाति सिंह मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के भवानन्दपुर गाँव की मूल निवासी हैं.
मधेपुरा के लोगों को तनाव रहित जीवन जीने के गुर सिखायेगी पीएचडी स्वाति सिंह मधेपुरा के लोगों को तनाव रहित जीवन जीने के गुर सिखायेगी पीएचडी स्वाति सिंह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.