मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित कला भवन में रविवार को
सुभाष चन्द्र बोस युनिवर्सल स्कूल
खुर्दा करूवैली के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह
का आयोजन किया गया. शिक्षक सम्मान समारोह का उदघाटन मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ
पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नैतिकता आदर्श
मिश्रण के साथ व्यक्ति के निर्माण का बोध जिस व्यक्ति मे होगा वही हिन्दुस्तान का गुरू
कहलाएगा. जब तक शिक्षक के भीतर नैतिकता की ताकत न हो, आध्यात्म का संगम नही हो और अध्यात्म
के नैतिकता के साथ विज्ञान का उद्भव न हो, तब तक उस शिक्षक का विद्यालय मे चयन न हो.
सांसद ने बड़ा सवाल उठाते हुए सरकारी
विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से कहा कि शिक्षक सरकारी विद्यालयों मे दूसरों के
बच्चों को पढ़ा सकते हैं तो फिर वे अपने बच्चें को प्राईवेट विद्यालय के जगह सरकारी
विद्यालय मे क्यों नही पढ़ाते है? उन्होने कहा कि विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों की प्रत्येक
वर्ष जाँच परीक्षा होनी चाहिए. यदि वे परीक्षा मे सफल नही होते हैं तो उन्हे वहीं रखकर
एक मौका दिया जाना चाहिए. इसके बाद भी अगर वे दूसरे मौका में भी सफल न हो तो उसके स्थान
पर नए शिक्षक का चयन होना चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश एवं समाज में व्याप्त
विषमताएं को दूर करने एवं उन्नत शैक्षणिक माहौल को कायम करने के लिए देश में आज यह
कानून बनना आवश्यक हो गया है कि देश के सभी जन प्रतिनिधियों, आईएएस, आईपीएस से लेकर राष्ट्रपति
व कर्मचारी एवं एनजीओ चलाने वाले लोगों के लिए एक कानून बने कि उनके भी बच्चे सरकारी
विद्यालय मे ही पढ़े. जब तक यह कानून नही बनेगा तब तक सरकारी विद्यालय की स्थिति
मजबूत नही हो पाएगी. उन्होने उपस्थित सभी अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों
को अहंकार का पाठ नही पढ़ाये.
समारोह मे सांसद पप्पू यादव ने अवकाश
प्राप्त शिक्षक प्रभात कुमार, दिवाकर लाल दास, ब्रह्मकान्त झा, लक्ष्मण प्रसाद साह, राजेन्द्र कुमार,
जय नारायण यादव,
गजेन्द्र नारायण सिंह,
मो.रजाकुल,
दुर्योधन राम,
केदार प्रसाद सिंह,
गणेश आनंद,
वीणा देवी एवं लुटेरों
के समक्ष अद्भूत साहस का परिचय देने वाली माला देवी को शॉल, डायरी एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया
तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.
इससे पहले सांसद ने पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली
राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया. समारोह का शुभारम्भ
विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागतगान से हुआ. कार्यक्रम मे सुभाष चन्द्र
बोस युनिवर्सल स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्वागतगान, लोक नृत्य, डाक बाबू डांस, कव्वाली आदि कार्यक्रमों
की प्रस्तुति ने लोगों को मग्नमुग्ध कर दिया.
मंच संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति
के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के सचिव कृष्णा कुमार
के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सम्पन्न हुआ. समारोह में नगर पार्षद सह जिला योजना समिति
सदस्य श्वेत कमल बौआ, सुपौल के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, अंचल शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि
विश्वजीत कुमार पिंटू, राजद नगर अध्यक्ष व वार्ड पार्षद कालेन्द्र यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष
प्रशांत कुमार, युवा राजद के प्रदेष सचिव बाबा दिनेश मिश्र, प्रवेश यादव, प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी,
मो. नजीर, बैद्यनाथ पासवान,
संजय सुमन,
डिम्पल पासवान,
मंजूर आलम,
राजू पासवान,
टुनटन साह,
नन्दन यादव,
बीडीओ नवीन कुमार कंठ,
सीओ रामावतार यादव,
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
मुकेश भी मौजूद थे.
राष्ट्रपति से लेकर आईएएस तक के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़े: शिक्षक सम्मान समारोह में बोले सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2014
Rating:

No comments: