|नि० सं०|24 सितम्बर 2014|
कल कलशस्थापन के साथ ही नवरात्र दुर्गापूजा प्रारंभ
हो रहा है और इस दौरान शान्ति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर मधेपुरा प्रशासन गंभीर
है. 
      मधेपुरा
थाना समेत मुरलीगंज थाना, चौसा थाना तथा अन्य थाना में आम लोगों के साथ शान्ति
समिति की बैठक की जा रही है. मुरलीगंज और चौसा में जहाँ कल सम्बंधित थानाध्यक्षों
ने शान्ति समिति की बैठक आयोजित की वहीं आज मधेपुरा में थानाध्यक्ष नवीन कुमार
सिंह ने नगर वासियों के साथ एक बैठक आयोजित किया जिसमें मधेपुरा के अंचलाधिकारी
उदय कृष्ण यादव भी मौजूद थे.
      अधिकारियों
की उपस्थिति में शहर के कई वार्ड पार्षद तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और बैठक
में सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया. 
नवरात्र कल से शुरू: जिले भर के थानों में हो रही शान्ति समिति की बैठक 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 24, 2014
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 24, 2014
 
        Rating: 

bahut khoob
ReplyDelete