|मुरारी कुमार सिंह|26 सितम्बर 2014|
मधेपुरा में बिजली विभाग की करतूत से इन दिनों कई आम
उपभोक्ता परेशान हैं. जिले के कई लोगों को विभाग ने इतने अधिक बिल दे दिए हैं कि
एक तो वे चुकाने में लाचार है दूसरा कि उन्हें दिए गए बिल पूरी तरह से संदेह के
घेरे में है.
जिलाधिकारी
के जनता दरबार में कल बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल दिए जाने के खिलाफ कई आवेदन
उपभोक्ताओं की ओर से दाखिल किये गए. मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा के
दर्जनों उपभोक्ता हों, या वार्ड नं. 6, जयप्रकाशनगर के उपेन्द्र साह हो या फिर
मुरलीगंज शान्ति नगर वार्ड नं. 8 के दीनानाथ भगत, सबकी समस्या कमोबेश एक जैसी है
और ये सभी विजली विभाग की लापरवाही के मारे हुए हैं. अनाप-शनाप बिल जमा करें तो
कैसे.
मामले
में संज्ञान लेते हुए मधेपुरा के डीएम गोपाल मीणा ने मामले में संज्ञान लेते हुए
विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की और सारे मामलों को शीघ्र
सुलझाने के निर्देश दिए.
अधिकाँश
लोगों का मानना है कि जब से बिजली विभाग का प्राइवेट कंपनी के साथ टैग हुआ है तबसे
ऐसी गडबडियां सामान्य सी बात हो चुकी है.
उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजने के कारण बिजली विभाग पर डीएम हुए नाराज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2014
Rating:

No comments: