‘श्री शिव आईटीआई’: कोसी के छात्रों को रोजगार दिलाने में हो सकता है मददगार

कोसी के पिछड़े इलाके में बेरोजगारी की समस्या इस कदर हावी है कि यदि एक छोटे पद के लिए भी विज्ञापन निकाल दिया जाय तो अभ्यर्थियों की अनियंत्रित भीड़ उसे पाने के लिए उमड़ पड़ती है. ऐसे में स्वरोजगार या तकनीकी ज्ञान का सहारा बेरोजगारों के लिए एक बड़ा सहारा बन कर सामने आया है.
      बेरोजगारी के इस दौर में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर रोड में जजहट सबेला में खुले श्री शिव आईटीआई दो ट्रेड में दो साल का कोर्स करा रही है. मिली जानकारी के अनुसार भारत के प्रसिद्ध कंपनी के इंजीनियरों द्वारा संचालित यह संस्था भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त है. श्री शिव आईटीआई संस्था के प्रधान ई. नवनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिशियन तथा फीटर के दो वर्षों के कोर्स के लिए संस्था को मान्यता मिली है और 2014-16 के सत्र के लिए नामांकन चालू है. उन्नत प्रयोगशाला से लैश श्री शिव आईटीआई महज दशवीं पास बेरोजगारों को भी रोजगार दिलाने में सहायक हो सकता है. इस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) से मोबाइल नं. 9472903429 तथा 8877498286 पर संपर्क किया जा सकता है.
(नि० सं०)
‘श्री शिव आईटीआई’: कोसी के छात्रों को रोजगार दिलाने में हो सकता है मददगार ‘श्री शिव आईटीआई’: कोसी के छात्रों को रोजगार दिलाने में हो सकता है मददगार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.