|मुरारी कुमार सिंह|25 सितम्बर 2014|
आज कलशस्थापन के साथ ही नवरात्र प्रारम्भ हो गया है. मंदिरों में भक्तिपूर्ण
माहौल में पूजा शुरू हो गई है और शाम में महिलाओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है.
दुर्गापूजा की तैयारी जिले के
विभिन्न मंदिरों में जोरशोर से हो रही है. पंडालों को सजाया जा रहा है और
मूर्तिकार मूर्तियों को निखारने में लगे हैं. बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा
सामग्री खरीदने में व्यस्त है.
जिला मुख्यालय में बड़ी दुर्गा
मंदिर, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, बंगला स्कूल दुर्गा मंदिर, गोशाला परिसर दुर्गा
मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर भव्य मूर्तियां बनाई जा रही है और अधिकाँश
जगहों पर बाहर के कलाकार इसे सुन्दर रूप देने में व्यस्त हैं.
कुल मिलाकर श्रद्धालुओं के लिए आज
से दस दिन भक्तिपूर्ण होगा. उधर जिला प्रशासन भी दुर्गापूजा के अवसर पर लगने वाले
मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है.
भक्ति के माहौल में कलशस्थापन के साथ शुरू हुआ नवरात्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2014
Rating:

No comments: