|ए.सं.|23 अगस्त 2014|
मधेपुरा सिविल कोर्ट से प्रकाशित विज्ञापन संख्यां
1/14 के तहत गत 11 अगस्त से चल रहे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का साक्षात्कार अब
फिलहाल कल यानि 24 अगस्त तक ही चल सकेगा. इससे आगे का साक्षात्कार तत्काल प्रभाव
से स्थगित करने का आदेश मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दे दिया है.
मिली
सूचना के अनुसार ये साक्षात्कार अगले 5 सितम्बर तक चलनी थी. अब न्यायालय ने आगामी
25 अगस्त 2014 से दिनांक 05 सितम्बर 2014 तक के साक्षात्कार को अपरिहार्य कारणों
से तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. बताया गया कि पुन: साक्षात्कार प्रारंभ
होने की तिथि बाद में प्रकाशित की जायेगी एवं सम्बंधित परीक्षार्थियों को डाक
द्वारा सूचित किया जाएगा.
बता दें कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के कुल 26 पदों
के लिए मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में साक्षात्कार चल रहा था.
सिविल कोर्ट में चल रहे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का साक्षात्कार 25 से स्थगित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2014
Rating:
No comments: