जरूर करें रक्तदान: मधेपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

|मुरारी कुमार सिंह|23 अगस्त 2014|
मधेपुरा सदर अस्पताल में आज आज एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा के द्वारा आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उदघाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने किया.
      आज इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कई दर्जन छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान करने के बाद कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि ब्लड डोनेट करके उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है. रक्तदान सबको करना चाहिए. ऐसा करके आप न सिर्फ जरूरतमंदों की जिंदगी बचाते हैं बल्कि कभी जब आपको भी जरूरत होती है तो आपकी जान भी दूसरे के खून से बचाई जा सकती है.
      आज के एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी के अलावे रेड क्रॉस के सचिव डा० अरूण कुमार मंडल, सिविल सर्जन डा० नन्द किशोर विद्यार्थी तथा नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल सत्य नारायण यादव के अलावे कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.
      सुनिए इस वीडियो में रक्तदान करने के बाद क्या कहा छात्र-छात्रों ने, यहाँ क्लिक करें.
जरूर करें रक्तदान: मधेपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जरूर करें रक्तदान: मधेपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.