|मुरारी कुमार सिंह|22 जुलाई 2014|
मधेपुरा में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ गया है.
लूट, हत्या और अपहरण की लगातार घटनाओं से जिला दहशत में नजर आ रहा है. आज शाम में
मधेपुरा में एक नाबालिग की हत्या हथियार बंद अपराधियों ने कर दी है. घटना के बाद
शंकरपुर के इलाके में भय का वातावरण व्याप्त था.
मिली
जानकारी के मुताबिक़ मृतक अनुपम कुमार पिता- अरविन्द प्रसाद यादव मुन्ना रायभीर
वार्ड नं. 8 थाना शंकरपुर इंटर का छात्र था और पटना में रहकर तैयारी करता था. अनुपम
की दादी बीमार हुई तो तीन दिनों पहले गाँव आया था. पर दादी आज स्वर्ग सिधार गई.
दादी का दाह संस्कार करने के बाद अनुपम घर लौटते वक्त वार्ड नं. 10 में एक व्यक्ति
के दरवाजे पर बैठ गया.
उसी समय
चार मोटरसायकिल से अपराधी वहाँ पहुंचे और अनुपम पर गोलियाँ चलाकर भाग गए. अनुपम की
मौत घटना स्थल पर ही हो गई. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लेकर
पहुंचे परिजन का कहना था कि इस हत्या में बैजनाथ शर्मा, ललटू यादव, उमेश यादव,
बंटी यादव, प्रमोद यादव शामिल था. घटना के कारणों के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट
रूप से कुछ नहीं कह पा रहा था.
मधेपुरा में गोली मारकर नाबालिग छात्र की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2014
Rating:
No comments: