|मुरारी कुमार सिंह|09 जून 2014|
बिहार सरकार में वित्त मंत्री सुपौल के बिजेन्द्र
प्रसाद यादव के नाती मनीष कुमार उर्फ गुड्डू को आज मधेपुरा पुलिस ने बरामद कर लिया
है.
मधेपुरा
के एसपी आनंद कुमार सिंह ने मधेपुरा टाइम्स को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि
मनीष के गायब होने और अपहरण की सूचना मिलने के बाद मधेपुरा पुलिस भी बहुत ज्यादा
सतर्कता बरत रही थी. आज देर शाम जैसे ही सूचना मिली कि मनीष मधेपुरा जिला के बुधमा
रेलवे स्टेशन के पास है, मधेपुरा पुलिस ने पलक झपकते ही मनीष को अपने कब्जे
में ले लिया. मौके पर सुपौल एसपी सुधीर कुमार पोरिका भी उपस्थित थे.
मनीष से
पूछताछ जारी है और घटना की सच्चाई का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा. इस बीच मनीष
का स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच कराया जा रहा है उसकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए
हैं.
मधेपुरा पुलिस की बड़ी सफलता: मंत्री बिजेन्द्र यादव के नाती को किया मधेपुरा में बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2014
Rating:

No comments: