विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संगठन ने किया आमरण अनशन

|मुरारी कुमार सिंह|23 जुलाई 2014|
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर एन. एस. यू. आई की मधेपुरा शाखा ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
      छात्र संगठन की मुख्य मांगों में पीजी विभाग के नामांकित 66 छात्रों की परीक्षा इसी सत्र में लेने की मांग, बी.एड. प्रवेश परीक्षा रद्द कर विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा लेने की मांग, यूनिवर्सिटी के आय-व्यय बजट को ऑनलाइन करने की मांग, कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करना, स्नातक के तीनों पार्ट के सभी संकायों के उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर परिणाम अविलम्ब प्रकाशित करने आदि शामिल है.
      आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता श्रीकांत राय, रूपेश कुमार तथा गणेश कुमार ने कहा कि विवाद का दूसरा नाम ही मंडल विश्वविद्यालय है और अपने स्थापना काल से ही यहाँ के छात्र समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में यदि हमारे मांगें नहीं मानी जाती है तो हम आंदोलन को और भी उग्र रूप देंगें.
विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संगठन ने किया आमरण अनशन विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संगठन ने किया आमरण अनशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.