|मुरारी कुमार सिंह|23 जुलाई 2014|
नगर परिषद् मधेपुरा के मुख्य पार्षद के लिए हुए
चुनाव में विशाल कुमार बबलू चुन लिए गए है. वहीँ प्रतिद्वंदी विनीता भारती को कड़ी
हार का मुंह देखना पड़ा है.
जिला
समाहरणालय के सभागार में हुए मत विभाजन में आज मधेपुरा नगर परिषद् के सभी 26 वार्ड
पार्षदों में हिस्सा लिया. वार्ड नं 16 के पार्षद और पिछले मुख्य पार्षद के विरोधी
खेमे का नेतृत्व कर रहे विशाल कुमार बबलू को कुल 18 वोट मिले जबकि वार्ड नं 2 की
पार्षद विनीता भारती को महज 7 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. एक वोट अयोग्य करार
दिया गया है.
जीत की
घोषणा के बाद नए मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू ने मधेपुरा टाइम्स से कहा कि वे नगर
परिषद् के विकास के मुद्दे पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि जो बोलते हैं यहाँ वे
करते कुछ नहीं. मैं करूँगा तब बोलूँगा.
विशाल कुमार बबलू बने नगर परिषद के नए चेयरमैन: बुरी तरह हारी विनीता भारती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2014
Rating:
No comments: