जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण कम्प्यूटर संस्था गौतम
इन्फोटेक में नेशनल हैंडीकैप्ड फायनांस एंड डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचएफडीसी) के
द्वारा विकलांगों को दो हजार रूपये की छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र का वितरण किया
गया.
भारत
सरकार के द्वारा संचालित नेशनल हैंडीकैप्ड फायनांस एंड डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन के
द्वारा यह प्रमाणपत्र गौतम इन्फोटेक के द्वारा विकलांगों के लिए संचालित तीन महीने
के सफल कोर्स के बाद प्रदान किया गया.
प्रमाणपत्र
वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व खेल मंत्री और
एनएचएफडीसी के राष्ट्रीय महासचिव कान्ति गांगुली, सम्मानित अतिथि एनएचएफडीसी के
संयुक्त मंत्री मुरलीधरन, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के प्राचार्य डा० अशोक कुमार आदि
उपस्थित थे.
इस मौके
पर पश्चिम बंगाल के पूर्व खेल मंत्री और एनएचएफडीसी के राष्ट्रीय महासचिव कान्ति
गांगुली ने कहा कि यह प्रशिक्षण कोशी के इलाके के प्रतिभाशाली विकलांगों के मील का
पत्थर साबित होगा और उन्हें इससे आगे बढ़ने और रोजगार हासिल करने में काफी सहायता
मिलेगी.
विकलांगों को मिला तीन माह के कोर्स के बाद छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2014
Rating:
No comments: