|मुरारी कुमार सिंह|10 जून 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक रोड में आज दिन
के करीब दो बजे अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख रूपये लूट लिए. मामला
पुलिस में दर्ज किया जा चुका है और अपराधियों की तलाश जारी है.
घटना के बारे
में मिली जानकारी के मुताबिक आज दिन में शिव शंकर यादव नाम के एक अवकाशप्राप्त
शिक्षक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से रूपये निकाल कर जा रहे थे. उसी समय राज
होटल के पास अज्ञात अपराधियों ने उनके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया. चोट
से शिव शंकर यादव जमीन पर गिर गए और उन्हें चक्कर आ गया. इसी बीच अपराधियों ने
उनका रूपये से भरा बैग उठा लिया और चम्पत हो गए. जमीन पर एक आदमी को गिरा देखकर
लोग वहाँ जमा हो गए. कुछ देर के बाद जब रिटायर्ड शिक्षक होश में आये तो बैग गायब
देखकर उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया और उन्होंने लोगों को बताया कि उनके रूपये
लूट लिए गए हैं.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े एक लाख की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2014
Rating:
No comments: