|डिक्शन राज|19 जून 2014|
जिले में रोज हो रही दुर्घटनाओं में बीती रात एक और
दुर्घटना ऐसे घटी जिसकी वजह से शादी के माहौल में मातम दिखने लगा.
घटना
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र की है. बारात कजरा से शंकरपुर जा रही थी. एक
ऑटो में जा रहे सात बारातियों से भरी ऑटो नियंत्रण खो देने की वजह से पलट गई.
दुर्घटना में सवार सभी सात बाराती बुरी तरह जख्मी हो गए. बिन्देश्वरी राम (60
वर्ष) की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई जबकि बाक़ी छ: का इलाज शंकरपुर के प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहा है.
उधर एक
बाराती की मौत से शादी का माहौल बिगड़ गया, पर लोगों ने समझा-बुझा कर शादी संपन्न
करा दी.
बारात जाते समय ऑटो पलटी, एक की मौत 6 घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 19, 2014
Rating:

No comments: