मधेपुरा कोर्ट में है वेकेंसी, जल्दी करें 27 जून है अंतिम तिथि

|नि० सं०|28 मई 2014|
मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु वेकेंसी निकली है. वेकेंसी के बारे में मूल जानकारी कुछ इस तरह है:
व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा मे सामान्य पिउन (पदचर), माली, दफ्तरी, स्वीपर, प्रोसेस सर्वर, ट्रेजेरी मेसेंजर एवं रात्रि प्रहरी के चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं| सभी रिक्त पद पूर्णत: अस्थाई है | आवेदन पत्र सादे कागज पर विहित प्रपत्र में आवश्यक रूप से आवेदक  द्वारा अपनी हस्तलिपि में भरा हुआ तथा हस्ताक्षरित होना चाहिए |
रिक्त पदों की संख्या- 26 पद (सामान्य पिउन (पदचर), माली, दफ्तरी, स्वीपर, प्रोसेस सर्वर, ट्रेजेरी मेसेंजर एवं रात्रि प्रहरी). रिक्तियों  की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है|
वेतनमान- 5200-20200 मे ग्रेड पे- 1800 तथा समय समय पर अनुमान्य भत्ता के साथ|
शैक्षणिक एवं आवश्यक योग्यताएं: उपरोक्त सभी पदों हतु उम्मीदवारों को साक्षर होना चाहिए  और हिंदी तथा अंग्रेजी  दोनों भाषाओ में पढ़ने लिखने का कामचलाऊ ज्ञान होना चाहिए | शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा सायकिल चलाने की जानकारी होनी चाहिए |
उम्र :-01-05-2014 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र :-
  1. सामान्य वर्ग के लिये 37 वर्ष
  2. पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) 40 वर्ष
  3. अनारक्षित वर्ग की महिला 40 वर्ष
  4. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष
आवेदक को जिला नियोजनालय में पंजीकृत होना आवश्यक है. आवेदन कार्यालय तक पहुँचने की अंतिम तिथि 27 जून है.
(पूरी जानकारी दैनिक जागरण समाचार पत्र में 28.05.2014 को प्रकाशित है, आवेदन करने के लिए उसे अवश्य देखें, यहाँ दी गई सूचना में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए मधेपुरा टाइम्स जवाबदेह नहीं होगा.  
नोट: इस समाचार के साथ दी गई वेकेंसी की तस्वीर को क्लिक कर सेव करने के बाद आप ज़ूम कर पूरी वेकेंसी पढ़ सकते हैं.)
मधेपुरा कोर्ट में है वेकेंसी, जल्दी करें 27 जून है अंतिम तिथि मधेपुरा कोर्ट में है वेकेंसी, जल्दी करें 27 जून है अंतिम तिथि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 28, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.