जिले की विवाहिता महिलाओं के लिए आज का दिन कुछ खास
रहा. बट सावित्री के अवसर पर आज महिलाओँ ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते
हुए पूजा अर्चना की.
सुबह से
ही महिलाओं की भीड़ जिले के विभिन्न बट-वृक्षों के पास उमड़ी जहाँ उन्होंने लाल धागे
वृक्षों पर लपेट कर हिन्दू रीति रिवाज का पालन करते हुए पूजा की. उसके बाद महिलाओं
ने मंदिरों में भी जाकर भगवान की पूजा की.
माना
जाता है कि ये पर्व सावित्री की याद में मनाया जाता है जिसने अपने पति सत्यवान को
मौत के मुंह से निकाल लिया था. बट या बरगद का पेड़ लंबी आयु का प्रतीक है और
महिलायें इसी पेड़ के पास पूजा इसलिए करती हैं ताकि उनकी पति की आयु भी बरगद के
समान ही लंबी हो.
जिला
मुख्यालय के पुरानी कचहरी, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, बस स्टैंड के पास, स्टेशन
परिसर समेत कई अन्य जगहों के साथ पूरे जिले से श्रद्धापूर्वक भाव से बट सावित्री
मनाये जाने के समाचार हैं.
पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने की बट सावित्री पूजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2014
Rating:
No comments: