|मुरारी कुमार सिंह|24 मई 2014|
मधेपुरा में जहाँ बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम खुलने का
सिलसिला जारी है वहीँ आज बच्चों के फैशनेबल ड्रेस का एक खूबसूरत शोरूम मधेपुरा
जिला मुख्यालय में खुला है.
जिला
मुख्यालय के स्टेशन रोड में निराला कॉम्प्लेक्स में ‘परवरिश’ नाम के प्रतिष्ठान का आज
उद्घाटन हुआ है. प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर हिमांशु रंजन उर्फ निक्कू का कहना है
कि हमने बदलते फैशन को ध्यान में रखते हुए अभी दस साल तक के बच्चों के लिए बड़ी
रेंज में कपड़े रखे हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा है कि कपड़ों की कीमत
मधेपुरा के लोगों के बजट के अनुरूप हो और उनकी जेब पर भारी न हो.
‘परवरिश’- मधेपुरा में खुला बच्चों के कपड़े का सुन्दर शोरूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2014
Rating:
No comments: