|मुरारी कुमार सिंह|24 मई 2014|
मधेपुरा नगर परिषद् में धांधली और अनियमितता के आरोप
के मद्देनजर आज कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद् कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना
दिया. धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद् मधेपुरा द्वारा राशन
कार्ड वितरण और छपाई में भारी गडबड़ी के कारण सभी वार्डों की जनता त्रस्त है. आरोप
लगाया गया कि सफाई के नाम पर एनजीओ के माध्यम से बड़ी राशि का घपला कर बंदरबांट कर
लिया गया.
धरना पर
बैठे वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद् के मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी पर
आरोप लगाया कि विकास के मसले पर वे कुछ वार्ड पार्षदों को निशाना बनाते रहे हैं और
मनमाने तरीके से विकास योजना का बंदरबांट कर पूरे क्षेत्र में अजीबो गरीब तरीकों
से नाले, सड़कों आदि का विकास किया गया है जिससे जनता की परेशानी बढ़ी है. वार्ड
पार्षदों ने कूड़ादान खरीद समेत अन्य कई मामलों में भी अनियमितता बरतने का आरोप
लगाया है.
धरना पर मुख्य
रूप से वार्ड पार्षद विशाल कुमार बबलू, मुकेश कुमार मुन्ना, ध्यानी यादव, रविशंकर
यादव, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, दुख महतो, व्यापार संघ के सचिव रविन्द्र यादव,
वार्ड पार्षद पति रूदल यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सदानंद पासवान, विलास पासवान आदि
थे. उन्होंने बताया कि धरने से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए 15 दिनों
के अंदर कार्यवाही करने का
नगर परिषद् में धांधली के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने फिर खोला मोर्चा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2014
Rating:
No comments: