|नि० सं०|29 मई 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के प्रखंड कार्यालय
में खरीफ महोत्सव 2014 तथा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया आज जिला परिषद
अध्यक्षा श्रीमति मंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. शुभारंभ करते हुए जिप अध्यक्षा
मंजू देवी ने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है, परन्तु किसानों की स्थिति लगातार
बिगड़ती ही जा रही है, जिसका मुख्य कारण अच्छी पैदावार हेतु तकनीकी जानकारी का अभाव है. इस मौके पर उन्होने
किसानों से अपील की कि किसान के हित में चलाए जा रहे कृषि आधारित प्रशिक्षण का लाभ
जरूर लें.
खरीफ महोत्सव के शुभारंभ के बाद जिप अध्यक्षा मंजू
देवी ने प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी
निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे जनता के हित में कार्य करें.
निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्षा के साथ मुरलीगंज के अंचलाधिकारी रामावतार यादव एवं
प्रमुख प्रतिनिधि राजू पासवान भी मौजूद थे. खरीफ महोत्सव के अवसर पर जहाँ जिला कृषि
समन्वयक मिथिलेश कुमार क्रांति, पौधा संरक्षण प्रवेक्षक लीलानंद झा, सोहन कुमार, जिला राजद युवा महासचिव डा.
राजेश रतन उर्फ मुन्ना जी उपस्थित थे वहीँ उदय चन्द्र यादव, नागेश्वर झा, नागेश्वर मुखिया,
अरूण झा, जलंधर सिंह, दयानंद शर्मा, रंजन कुमार, अनिल कुमार सिंह,
जनार्दन यादव,
नरेश यादव,
जय कुमार यादव,
शिव कुमार यादव,
रामसुन्दर यादव,
परमानंद यादव,
सरोज कुमार,
योगेन्द्र यादव,
अमरनाथ झा आदि किसानों
ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया.
‘किसान हमारे देश के हैं अन्नदाता’: जिप अध्यक्षा मंजू देवी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2014
Rating:
No comments: