|डिक्शन राज|30 मई 2014|
सरकारी काम भी कभी-कभी अजीब होते हैं. अच्छे के लिए
किये जा रहे काम लापरवाही से मौत का कारन भी बन सकती है.
मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पर गम्हरिया के पास की एक पुलिया मौत का
आमंत्रण दे रही है. पुलिया के नीचे से मिट्टी का बड़ा भाग निकाल दिया है जिसकी वजह
से पुलिया का सपोर्ट कमजोर हो चला है. ऐसे में कभी भी यहाँ से भारी वाहन गुजरने पर
पुलिया धंस सकती है और यह बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है.
हैरत की
बात तो यह है कि पुलिया के नीचे से मिट्टी बरसात या अन्य वजह से नहीं खाली हुई है,
बल्कि आसपास के लोगों के मुताबिक इसे सरकारी ठीकेदार ने आकर हटाया था. बताते हैं
कि कोई ठीकेदार आया था और कहा था कि इस पुलिया को मजबूत बनाना है, इसलिए मिट्टी
हटा रहे हैं.
पर
महीनों बीत गए, फिर लौटकर कोई नहीं आया और अब शायद किसी की जान जाने के बाद ही
यहाँ फिर से काम शुरू हो सके.
पुल के नीचे से हटाया मिट्टी, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2014
Rating:
No comments: