|नि० सं०|31 मई 2014|
लापरवाह ट्रक ने जिले के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय
में दुर्गा स्थान चौक के पास एक व्यक्ति की जान ले ली.
आज सुबह करीब 6 बजे हुई इस कारूणिक घटना में
पहले तो ट्रक (बीआर 11 एल 1472) की ठोकर से वृद्ध परीक्षण ठाकुर (65 वर्ष) मिड्ल चौक
वार्ड नं. 12 निवासी का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया. परिजनों ने घायल को पूर्णियां
ले जाकर बचाने का प्रयास किया, पर इलाज के दौरान परीक्षण ठाकुर ने दम तोड़ दिया.
दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस
को मिली, पुलिस ने ट्रक एवं चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया. बताया गया कि ट्रक भागलपुर
का है और चालक का नाम नवीन सिंह हैं. लाश वापस आने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए
मधेपुरा भेजा गया और घटना से सम्बंधित मुकदमा मुरलीगंज थाना कांड संख्या 103/14 के
रूप में दर्ज किया गया.
मुरलीगंज में ट्रक ने एक को कुचला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2014
Rating:
No comments: