तेज हवा के असर ने आग के कहर को पूरे जिले पर बरपा
दिया है. पिछले तीन-चार दिनों से जिले में कहीं न कहीं आग की चपेट में घर जल रहे
हैं और सम्पति का बड़ा नुकसान हो रहा है.
मधेपुरा
नगर परिषद् क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. वार्ड निवासी पूनम
देवी के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग विकट रूप धारण करने लगा. पर
यहाँ वार्ड में रहने वाले लोग मानो सचेत थे. चारों तरफ से लोग दौड़ पड़े और फिर जिसे
जहाँ से पानी मिला लोगों ने आग की लपटों पर करीब आधे घंटे में ही काबू पा लिया और
एक बड़े हादसे से बच गया वार्ड नं. 6.
हालांकि
पूनम देवी के घर में राखी संपत्ति को मामूली नुकसान पहुंचा है, पर मुहल्ले वालों
की सक्रियता से बड़ी क्षति टल गई.
बड़े हादसे से बच गया मधेपुरा का वार्ड नं. 6
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2014
Rating:

No comments: