|नि० सं०|10 अप्रैल 2014|
16 वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के अंतर्गत सातवें
चरण में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन
कल समाप्त हुआ और कल तक जहाँ मैदान में कुल 16 प्रत्याशी दिख रहे थे वहीँ आज
नामांकन पत्र की जांच के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
दो
निर्दलीय प्रत्याशियों बद्री शर्मा और देव कुमार रजक के नामांकन पत्रों में कमियां
पाई गई है और इनकी छंटनी कर दी गई है.

अब
नामांकन की अंतिम प्रक्रिया 12 अप्रैल को पूरी होगी जिस दिन उम्मीदवारी वापस लेने
की अंतिम तिथि है. 12 अप्रैल को ये पूरी तरह साफ़ हो जाएगा कि मधेपुरा लोकसभा
क्षेत्र के चुनावी दंगल में कितने प्रत्याशी बचे रह जाते हैं.
स्क्रूटिनी में छंटे दो, मैदान में अब बचे 14 प्रत्याशी: मधेपुरा लोकसभा चुनाव (38)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2014
Rating:

No comments: