महिला दिवस पर दलित महिला की जमकर पिटाई

 |मुरारी कुमार सिंह|08 मार्च 2014|
महज बच्चों के खेल में हुए एक छोटे से विवाद की वजह से एक पुरुष ने पड़ोस की दलित महिला को बुरी तरह पीटकर आज महिला दिवस के रोज सनसनी फैला दी. शहरों में जहाँ जागरूक महिलायें आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में व्यस्त थीं वहीँ पुरुष की दरिंदगी का शिकार रंजू देवी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी.
      घटना मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानान्तर्गत बुढावे गाँव की है. शाम में दलित टोले के बच्चे आपस में खेल रहे थे कि खेल-खेल में एक बच्चे ने दूसरे पर थूक फेंक दिया. बच्चे ने घर जाकर बतया तो जगरनाथ ऋषिदेव नामक व्यक्ति ने वहां आकर खेल रहे बच्चों को पीटना शुरू कर दिया. अपने बच्चों को पिटता देख रंजू देवी जब उन्हें बचाने आई तो जगरनाथ ने रंजू को पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. रंजू का सर फट गया और वह बेहोश हो गई.
      परिजन घायल रंजू को उठाते सीधे समाहरणालय पहुँच गए. परिजनों ने बताया कि घायल महिला की स्थिति को जानकर जिलाधिकारी ने अस्पताल को खबर करवाया और फिर सदर अस्पताल मधेपुरा से सिविल सर्जन तथा अन्य चिकित्सक आकर रंजू को अस्पताल ले गए. इलाज के बाद रंजू की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. रंजू के तीनों छोटे-छोटे बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल था.
      पर इस घटना को जानकर कई लोगों का ये कहना था कि हमारे एक दिन महिला दिवस मनाने से कुछ नहीं हो सकता जबतक कि हम अपने समाज की महिलाओं को सम्मान देना न सीखें.
महिला दिवस पर दलित महिला की जमकर पिटाई महिला दिवस पर दलित महिला की जमकर पिटाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.