|मंजू कुमारी|08 मार्च 2014|
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 24 के एक छात्र की दुर्घटना में जबलपुर में बीते मंगलवार की रात को मौत हो गई. मृतक छात्र जयंत कुमार वार्ड के निवासी संजय यादव का एकलौता पुत्र था और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 24 के एक छात्र की दुर्घटना में जबलपुर में बीते मंगलवार की रात को मौत हो गई. मृतक छात्र जयंत कुमार वार्ड के निवासी संजय यादव का एकलौता पुत्र था और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
घटना के
बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयंत अत्यंत मेधावी छात्र था और घटना की रात
को अपनी नई मोटरसायकिल ‘अपाचे’ से एक दोस्त के साथ जा रहा था कि रास्ते में ही सड़क के बगल
में एक लोहे के पोल के टुकड़े से उसकी मोटरसायकिल टकरा गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि
पोल का टुकड़ा गाल के बाएं तरफ बुरी तरह अंदर जा धंसा.
जयंत के
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जयंत की लाश आज मधेपुरा ले आया
गया है.
मधेपुरा के इंजीनियरिंग छात्र की दुर्घटना में जबलपुर में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2014
Rating:
No comments: