नाम: राजेश रंजन (पप्पू यादव)
जन्मतिथि: 24.12.1967
घर-खुर्दा, मधेपुरा, बिहार (एक आनंदमार्गी परिवार में जन्म)
पिता का नाम: चन्द्र नारायण यादव
माता का नाम: श्रीमती शांतिप्रिया
पत्नी का नाम: रंजीत रंजन
विवाह की तिथि: फरवरी 1994
संतान: दो (एक पुत्र-सार्थक, एक पुत्री-प्रकृति)
शिक्षा:
राजनीति विज्ञान में स्नातक (बी.एन.एम.यू.), इग्नू से मानवाधिकार
कोर्स तथा
डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स में
डिप्लोमा.
राजनीतिक अनुभव:
1. सदस्य, बिहार विधानसभा (1990 से 1994), सिंहेश्वर, मधेपुरा
से.
2. 1991 में दशवीं लोकसभा के लिए चुने
गए-चुनाव आयोग द्वारा
परिणाम
निरस्त. 1994 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुन: मतदान
करवाया
गया., इस उपचुनाव में 2 लाख से अधिक मतों से
विजयी.
(पूर्णियां)
3. 1996
में 11वीं लोकसभा के लिए चुने गए. (पूर्णियां)
4. 1999
में 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए. (पूर्णियां)
5. 2004
में 14वीं लोकसभा के लिए चुने गए. (मधेपुरा)
वर्तमान में: अध्यक्ष, प्रभात आदर्श जनकल्याण समिति (एनजीओ), अध्यक्ष,
युवाशक्ति. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एशोसिएशन, पूना.
2014 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से राजद प्रत्याशी हैं.
मधेपुरा चुनाव डायरी (9): जानिये अपने प्रत्याशी को: पप्पू यादव (राजद)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2014
Rating:
No comments: