|मुरारी कुमार सिंह|18 मार्च 2014|
मधेपुरा जिले में इन्टरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा
कदाचारमुक्त हुई तो प्रशासन ने राहत की एक लंबी सांस भरी. कदाचारमुक्त परीक्षा
संचालित कराने में जहाँ जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों, परीक्षा
केन्द्राधीक्षकों, आम जनता, मीडियाकर्मियों आदि की भूमिका की सराहना की वहीँ आज
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तीन केन्द्राधीक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर
सम्मानित भी किया.
अनुग्रह
उच्च विद्यालय सुखासन, चकला के केन्द्राधीक्षक, कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य तथा एक
मध्य विद्यालय को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिलाधिकारी गोपाल
मीणा ने बताया कि इस बार की परीक्षा सारे लोगों के सहयोग के कारण शांतिपूर्वक और
कदाचारमुक्त रही जो एक अच्छी शुरुआत है.
जाहिर है
इस सम्मान से जिले में एक अच्छा सन्देश जाएगा और आनेवाले समय में कदाचारमुक्त परीक्षा
के संचालन में शिक्षकों की भूमिका और भी निखर कर सामने आएगी.
कदाचारमुक्त परीक्षा में अहम भूमिका के लिए शिक्षक हुए सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2014
Rating:

No comments: