नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पूर्णिया में हलचल बढ़ गयी है. मोदी की हुंकार रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अहले सुबह से ही सुरक्षा
कर्मी तैनात हैं. चौबीस सौ स्क्वायर फुट
के मंच की सुरक्षागुजरात पुलिस कर रही है जबकी डी एरिया में एनएसजी के दस कमांडों तैनात
रहेंगे. वहीँ बाहरी सुरक्षा में दो हजार बिहार पुलिस
के जवान लगाये गए हैं. मोदी डेढ़ बजे सभा को
सम्बोधित करेंगे लेकिन लोगों के सभा स्थल रंगभूमि मैदान में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सभा स्थल के अंदर प्रवेश के लिए मेटल
डिटेक्टर लगे बीस इंट्री प्वाईंट्स बनाये गए हैं. मोदी समर्थक उत्साहित हैं और अपने नेता को पहली बार नजदीक से
सुनने का मौका गंवाना नहीं चाहते.
पूर्णियां में आज होंगे नमो: क्या है तैयारी ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2014
Rating:

No comments: