हुंकार रैली के लिए पूर्णिया पहुंचे नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश को कठघरे में खड़े
करते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश कि अहंकार के वजह से ही 2008 में कुसहा बाँध टूटने से
कोशी के इलाके में आयी बाढ़ के बाद गुजरात की मदद ठुकरा दी गयी थी. नीतीश के इस अहंकार को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी.
वहीँ बिना नाम लिए अल्पसंख्यक समुदाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप
लगते हुए इन्होने नीतीश कुमार पर प्रहार किया और सच्चर कमिटी की
रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिहार और गुजरात में मुसलमानों की स्थिति की तुलना की. मोदी ने बताया कि सच्चर कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार
गुजरात में अल्पसंख्यक
समुदाय के बीच साक्षरता, रोजगार और स्वास्थ्य की स्थिति बिहार से कहीं अच्छी है. मोदी ने तीसरे फ्रंट पर
निशाना साधते हुए कहा कि तीसरे
फ्रंट में एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने प्रधानमंत्री बनने न सिर्फ सपने पाल रखे
हैं, बल्कि कपड़े भी सिला
रखे हैं. नीतीश पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि वे
प्रधानमंत्री पद के सपने के चलते सो नहीं पाते, इसीलिए गठबंधन तोड़ दिया गया. मोदी ने कहा कि गुजरात में 78 प्रतिशत मुस्लिम साक्षर, जबकि बिहार में 48 प्रतिशत मुस्लिम साक्षर. बिहार में मुस्लिम बच्चों की मृत्यु दर 71 प्रतिशत क्यों ? बिहार में 2 प्रतिशत मुस्लिम बच्चों तक ही पहुंचता है योजना का
पैसा.
सेक्यूलरिज्म के नाम पर
मुसलमानों को बर्बाद करने वाले डूब मरें.

पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में
नरेंद्र मोदी को सुनने रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी थी.
नीतीश का अहंकार एवरेस्ट से भी ऊँचा, जनता नहीं करेगी माफ: नरेन्द्र मोदी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2014
Rating:

No comments: