|नि० सं०|22 मार्च 2014|
मधेपुरा के लोक अभियोजक मृत्युंजय प्रसाद सिंह अब
हमारे बीच नहीं रहे. आज रात मधेपुरा के सदर अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँसें ली.
करीब 65
वर्षीय स्व० मृत्युंजय प्रसाद सिंह लीवर कैंसर से ग्रसित थे और विगत 17 मार्च से
मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती थे. स्व० सिंह को कुछ दिनों पहले ही अस्वस्थता के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती
कराया गया था जहाँ उन्हें इस बीमारी का पता चला था. एम्स के चिकित्सकों ने परिजनों
को स्व० सिंह को वापस घर ले जाकर सेवा करने की सलाह दी थी.
तीन दिन
पहले ही वरीय अधिवक्ता बासुदेव प्रसाद यादव ‘बिमल’ के अचानक निधन के बाद आज लोक अभियोजक मृत्युंजय प्रसाद
सिंह की निधन से मधेपुरा के अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. स्व० सिंह अपने
पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं.
स्व०
मृत्युंजय प्रसाद सिंह को टाइम्स परिवार की ओर से श्रद्धांजलि.
मधेपुरा के लोक अभियोजक मृत्युंजय प्रसाद सिंह नहीं रहे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2014
Rating:

No comments: