|नि० सं०|23 मार्च 2014|
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में अब लोगों को वाद दायर
करने में होने परेशानी खत्म होने वाली है. कम्प्यूटरीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे व्यवहार
न्यायालय मधेपुरा में अब विभिन्न न्यायालय से सम्बंधित सारे वाद एक ही जगह फ़ाइल
किये जा
सकेंगे.
शुक्रवार को न्यायालय के कम्प्यूटर सर्वर रूम में 'सेंट्रलाइज्ड फाइलिंग प्रोसेस' का विधिवत उदघाटन जिला न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया. जिला न्यायाधीश ने न्यायालय में इसकी अत्यंत जरूरत बताते हुए कहा कि पहले अलग-अलग जगहों पर वाद फ़ाइल करने में आम लोगों को थोड़ी असुविधा होती थी. पर अब वाद से सम्बंधित अधिवक्ता तथा पक्षकार यहाँ आकर अपने केस फ़ाइल कर सकेंगे. कप्यूटर में इसकी एंट्री करने के बाद तुरंत ही पक्षकारों को एक पावती रसीद दे दी जायेगी. फिलहाल सिविल और क्रिमिनल सम्बंधित वादों के लिए दो काउंटर लोगों के लिए खोले गए हैं जिनपर न्यायालय के सहायक पंकज कुमार I तथा पंकज कुमार II इससे सम्बंधित कार्य करेंगे.
उदघाटन के अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश राम लखन यादव, एडीजे पी. डी. गुप्ता, एडीजे एच. पी. त्रिपाठी, सीजेएम के. बी. पाण्डेय, न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार, नोडल पदाधिकारी अविनाश शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व न्यायालय कर्मी मौजूद थे.
शुक्रवार को न्यायालय के कम्प्यूटर सर्वर रूम में 'सेंट्रलाइज्ड फाइलिंग प्रोसेस' का विधिवत उदघाटन जिला न्यायाधीश दीपक कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया. जिला न्यायाधीश ने न्यायालय में इसकी अत्यंत जरूरत बताते हुए कहा कि पहले अलग-अलग जगहों पर वाद फ़ाइल करने में आम लोगों को थोड़ी असुविधा होती थी. पर अब वाद से सम्बंधित अधिवक्ता तथा पक्षकार यहाँ आकर अपने केस फ़ाइल कर सकेंगे. कप्यूटर में इसकी एंट्री करने के बाद तुरंत ही पक्षकारों को एक पावती रसीद दे दी जायेगी. फिलहाल सिविल और क्रिमिनल सम्बंधित वादों के लिए दो काउंटर लोगों के लिए खोले गए हैं जिनपर न्यायालय के सहायक पंकज कुमार I तथा पंकज कुमार II इससे सम्बंधित कार्य करेंगे.
उदघाटन के अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश राम लखन यादव, एडीजे पी. डी. गुप्ता, एडीजे एच. पी. त्रिपाठी, सीजेएम के. बी. पाण्डेय, न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार, नोडल पदाधिकारी अविनाश शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व न्यायालय कर्मी मौजूद थे.
मधेपुरा न्यायालय में सेंट्रलाइज्ड फायलिंग शुरू: लोगों को होगी सुविधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2014
Rating:

No comments: