जिले में महिला दिवस पर महिलाओं की जागरूकता से
सम्बंधित कई छोटे कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिला मुख्यालय में राज्य महिला आयोग
की पूर्व सदस्या मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी आज सुबह से ही महिलाओँ को अपने
मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया.
वहीँ
गम्हरिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र नाथ दास के
द्वारा महिला दिवस को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंजू कुमारी, नीलम
कुमारी, रंजू भर्ती, पूनम देवी, ममता देवी, रिंकू कुमारी आदि ने भाग लिया.
महिला
दिवस पर सिंहेश्वर मेले में कुछ महिलाएं बन्दूक से बैलून पर निशाना साधती मिली.
बैलून पर अचूक निशाना लगाती एक महिला तृप्ति ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उसे
बन्दूक चलाने का बहुत शौक है. जाहिर है, महिला सशक्तिकरण का दौर है और महिलायें
किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं रहना चाहती.
महिला दिवस पर कहीं कार्यक्रम तो कहीं महिलाओं ने पूरा किया बन्दूक चलाने का शौक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2014
Rating:
No comments: