|मुरारी कुमार सिंह| 01 फरवरी 2014|
बिहार की उद्योग एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा
शुक्रवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रेडियो वितरण के दौरान बेहोश होकर
मंच पर गिर गयी थी. उदाकिशुनगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ डी.के. सिन्हा ने प्राथमिक उपचार
के बाद बताया कि मंत्री का रक्तचाप अनियंत्रित होने के कारण वे बेहोश हो गयी थी. मिली
जानकारी के अनुसार फिलहाल पटना में उनका उपचार चल रहा है. हालत में सुधार है लेकिन
अस्वस्थ होने के कारण आगामी 03 फरवरी को गोपालपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री
शिरकत नहीं कर सकेंगी.
और जब आपदा मंत्री बेहोश होकर मंच पर गिर गईं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2014
Rating:

No comments: