|मुरारी कुमार सिंह|01 फरवरी 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तमौट परसा के हाई
स्कूल के मैदान पर सुभाष मेमोरियल टी-20 क्रिकेट मैच का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों संपन्न हुआ. मौके पर श्री यादव
ने कहा कि सुदूर गांव में इस तरह के आयोजन से आपसी रिश्ते जुड़ते है. खेल से शारीरिक,
बौद्धिक एवं मानसिक
विकास होता है. मधेपुरा की टीम ने कटिहार की टीम को चार विकेट से पराजित किया और
मैच का विजेता बना. कटिहार की टीम मात्र रन के स्कोर पर सिमट गयी, जिसके जवाब में 7 ओवर शेष रहते ही मधेपुरा
की टीम ने मैच जीत लिया.
मैन आफ द सीरीज चुन्नु को मिला जिसने चार विकेट और 42 रन
बनाये थे. इस मौके पर बीडीओ सुभाष यादव, युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष श्रीकांत राय, मुकेश यादव, देवाशीष पासवान, शिव मनी,
पुष्कर, अमित, अनिल अनल, चंदन नीतीश, युगल किशोर यादव,
रणविजय कुमार,
मृत्युंजय,
दिवाकर, अनील यादव, संजय यादव, दीप नारायण यादव आदि ग्रामीण
उपस्थित थे.
पप्पू यादव के हाथों सुभाष मेमोरियल टी-20 क्रिकेट मैच का समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2014
Rating:

No comments: