|ब्रजेश सिंह|06 फरवरी 2014|
किसी कार्यक्रम के शोर में हत्या कर देना सिर्फ
मुम्बईया फिल्मों में ही नहीं होता है. मधेपुरा का इतिहास गवाह है कि सरस्वती पूजा
के विसर्जन या फिर अन्य त्यौहारों के शोर में हत्या या प्रयास अक्सर ही हुए हैं.
बीती
शाम आलमनगर के सहायक थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के भोरकट बासा में कोरधक्का
टोला निवासी कैलाश सिंह(40) को अपराधियों ने तब गोली मारी जब वह घर लौटने के क्रम में
सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान त्रिवेणी शर्मा के घर के पास जाम में फंस
गया. उसी समय भोरकट निवासी डब्लू सिंह ने कैलाश के मारपीट करना चाहा. कैलाश जब
भागना चाहा तो डब्लू ने उसपर गोली चला दी. गोली कैलाश के गले को घायल करती निकल
गई.
आलमनगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जख्मी के इसी बयान पर रतवारा ओपी अध्यक्ष मनोज
सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया गया कि आरोपी
अपराधी डब्लू सिंह के भाई बबलू सिंह की हत्या भी तीन माह पूर्व कर दी गई थी. घटना
का कारण चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
पुरानी रंजिश में मारी गोली: प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी घटना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2014
Rating:

No comments: