|मुरारी कुमार सिंह|15 फरवरी 2014|
आज इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन मधेपुरा कॉलेज
मधेपुरा के पास हुए एक दुर्घटना में घायल दो छात्रों में से एक शम्स परवेज की मौत
हो गई है.
बता दें
कि उक्त हादसे में दो छात्र अशफाक आलम और शम्स परवेज बुरी तरह घायल हो गए थे. दुर्घटना
के बाद घटनाश्तल का माहौल कुछ ज्यादा ही बिगड गया था और उग्र लोगों ने ट्रक को आग
के हवाले कर दिया. मौके पर गई पुलिस पर भी पत्थर चलाये गए जिसमें कई पुलिस
अधिकारियों को चोटें भी आई.
मृतक
शम्स परवेज जिले के शंकरपुर थाना के निशिहरपुर वार्ड नं.2 के मो० युनूस के पुत्र
थे. शम्स के मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. 18 वर्ष की उम्र
में अचानक शम्स की मौत से निशिहरपुर में भी मातम का माहौल है.
दो घायल में से एक छात्र शम्स परवेज की हुई मौत: परिवार में कोहराम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2014
Rating:

No comments: