मधेपुरा प्रखंड के मधुबन में गणतंत्र दिवस के अवसर
पर हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से लोगों की
खूब वाहवाही बटोरी. आदर्श राय ज्ञान सरोवर मधुबन के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम
में नृत्य, गीत-संगीत, चित्रहार, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती की झांकी के साथ
एकांकी ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ तथा नाटक ‘जुर्म की दहलीज’ प्रस्तुत किया गया.
आदर्श
राय ज्ञान सरोवर के प्राचार्य सह संचालक अखिलेश्वर कुमार राय के द्वारा आयोजित इस
सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीन साल की बच्ची कस्तूरी रानी का नृत्य, गायन में मोना
कुमारी और हास्य में अनुज कुमार की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम का
उदघाटन राम कृष्ण हॉस्पीटल सह सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा० संतोष कुमार
ने किया जबकि कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार, एसबीआई के विवेक कुमार, बलवंत कुमार,
विकास कुमार, डा० विष्णुदेव मंडल, नागेश्वर कुमार, प्रभाष भारती भी कार्यक्रम में
मौजूद थे.
शीत के कहर में उमंग की लहर: लोगों ने खूब सराहा बच्चों की प्रस्तुति को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2014
Rating:

No comments: