|मुरारी कुमार सिंह|30 जनवरी 2014|
मधेपुरा के मिठाई ओपी के भान टेकठी की शबनम की
जिंदगी में अब दर्द ने खुशी की जगह ले ली. बचपन से गूंगी शबनम के पिता का उस समय
खुशी का ठिकाना नहीं रहा था जब रामनगर कोरियापट्टी के मो० तबारक ने यह जानते हुए
कि शबनम गूंगी है, शबनम से शादी को तैयार हो गया था. शबनम के पिता अब्बू मुहम्मद ने
दामाद को शादी में दस धुर जमीन भी दी थी.
आठ साल पहले हुई शादी के बाद
शबनम खुश थी और उसे लग रहा था कि तबारक के रूप में उसे खुदा मिल गया है. पति ने
प्यार दिया तो तीन साल पहले शबनम ने बेटी नगमा को जन्म दिया. पर अचानक पति का
व्यवहार बदलने लगा. और फिर अचानक तबारक ने शबनम को मायके भेज दूसरी शादी सिमराही
में कर ली. शबनम के परिवर की सारी मिहनत बेकार गई और तबारक ने शबनम को रखने से साफ़
मना कर दिया.
न्याय के लिए शबनम दो बार एसपी
के जनता दरबार में आ चुकी है. पर शबनम को कब न्याय मिलेगा ये शायद कोई नहीं जानता.
गूंगी पत्नी को छोड़ पति ने रचाई दूसरी शादी: शबनम को न्याय नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2014
Rating:

No comments: