मधेपुरा के टी० पी० कॉलेज के छात्र हर्षवर्धन सिंह
राठौर की काव्य रचना ‘लड़की’ को तामिलनाडु के कृष्णागिरी में
कमना कला हिन्दी साहित्य मंच के द्वारा अखिल भारतीय युवा कवि सम्मलेन 2013 में
सर्वश्रेष्ठ काव्य रचना चुना गया है. कृष्णागिरी में आयोजित मानद मोहन मालवीय की
जयन्ती समारोह के अंतर्गत श्री राठौर को उनकी रचना के लिए प्रमाणपत्र देकर
सम्मानित किया गया.
श्री
राठौर को यह सम्मान उन्हें पूर्व में राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2012, अखिल भारतीय
कवि सम्मलेन-2012 तथा तृतीय छात्र संसद-2013 में उन्हें मिले पुरस्कारों के आधार
पर पर अखिल भारतीय युवा कवि सम्मलेन में चयन के बाद मिला है.
एक जाने
माने वक्ता के रूप में ख्यातिप्राप्त हर्षवर्धन सिंह राठौर को यह सम्मान मिलने पर
मधेपुरा के बुद्धिजीवियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
तामिलनाडु में युवा कवि सम्मलेन: मधेपुरा के हर्षवर्धन की कविता ‘लड़की’ सर्वश्रेष्ठ काव्य रचना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2014
Rating:
No comments: