मधेपुरा में आज क्रिसमस का उत्साह चरम पर दिखा रहा
है. जिला मुख्यालय के क्रिश्चियन मिशन अस्पताल में इसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु
ईसा मसीह के जन्म दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया और इस अवसर पर वहाँ चारों
तरफ जश्न का माहौल दिखा.
क्रिसमस
की खुशी में लोगों ने ईसा मसीह का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा नाच-गाने से खुशी का
इजहार किया. ईसाईयों ने भजन और प्रार्थना कर यीशु से सबके सुन्दर जीवन की
प्रार्थना की और प्रभु को अपना धन्यवाद दिया.
इस मौके
पर जहाँ फादर डा० प्रेमचंद हंसदा, माइकल, ममता आदि मौजूद थे वहीं सरोज टुडू, मंजू
सोरेन, मनोज, जुबल मुर्मू, सुवेल कुमार साह के गानों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर
दिया.
उधर
फेसबुक पर हर समुदाय के लोग एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते दिखे.
क्रिसमस पर महिलाओं के नृत्य का वीडियो देखें. यहाँ क्लिक करें.
क्रिसमस पर महिलाओं के नृत्य का वीडियो देखें. यहाँ क्लिक करें.
[Christmas celebrated in Madhepura]
मधेपुरा में क्रिसमस की धूम: नाच-गाने के साथ भजन-प्रार्थना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2013
Rating:

No comments: