हेडमास्टर के खिलाफ अभिभावक हुए उग्र: मेन गेट किया जाम

|गौरव कुमार|19 दिसंबर 2013|
सरकारी योजनाओं को लागू करने में आ रही अनियमितताओं के खिलाफ पूरे जिले में रह-रह कर आवाजें उठ रही हैं. मधेपुरा जिले के गम्हरिया में आज एक स्कूल की कार्यशैली से क्षुब्ध अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया.
      घटना गम्हरिया मध्य विद्यालय की है जहाँ आज दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार को ही जाम कर दिया. अभिभावकों का गुस्सा स्कूल के हेडमास्टर उपेन्द्र राम के खिलाफ था और उनका कहना था कि उनके बच्चों को पोशाक राशि तथा छात्रवृत्ति का लाभ हेडमास्टर की मनमानी का शिकार होकर रह गया है. अभिभावकों ने यहाँ तक आरोप लगाया कि इस स्कूल में शिक्षक समय से नहीं आते हैं और यहाँ की पढ़ाई चौपट हो चुकी है. जबकि हेडमास्टर उपेन्द्र राम का कहना था कि वे नियमानुसार काम कर रहे हैं.
      अभिभावकों ने घंटों स्कूल के मुख्य द्वार को जाम रखा. बाद में ग्रामीणों ने उन्हें समझाबुझाकर शांत किया.
हेडमास्टर के खिलाफ अभिभावक हुए उग्र: मेन गेट किया जाम हेडमास्टर के खिलाफ अभिभावक हुए उग्र: मेन गेट किया जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.