वैसे तो पूरा बिहार ही इस आस्था के महापर्व छठ को
अद्भुत ढंग से मनाते हैं, पर मधेपुरा के छठ की बात भी कुछ कम निराली नहीं है.
विज्ञान की कसौटी पर छठ पर्व जितना भी उतरता हो, पर मधेपुरा के श्रद्धालु इसे असीम
आस्था और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. भक्तों में छठ मईया और सूर्य भगवान के प्रति इतना गहरा विश्वास है कि उन्हें लगता है कि यदि ये खुश हो जाएँ तो विपत्ति उनकी
जिंदगी से कोसों दूर हो जायेगी. शायद यही वजह है कि नहाय-खाय, खरना, डूबते सूर्य को
अर्ध्य और उगते सूर्य को अर्ध्य यानी कुल चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान
नियम-कायदे का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है.
देश के कोने-कोने
और विदेशों में रहने वाले मधेपुरा टाइम्स के सम्मानित पाठक अक्सर बड़े आयोजन का वीडियो
देखने की मांग करते रहे हैं. देखें मधेपुरा के छठ का अद्भुत वीडियो, यहाँ क्लिक करें.
[Web Title: Madhepura Chhath Live 2013]
[Key Words: chhath Puja, Belief in God, Madhepura Chhath, Madhepura Festival, Madhepura News]
[Web Title: Madhepura Chhath Live 2013]
[Key Words: chhath Puja, Belief in God, Madhepura Chhath, Madhepura Festival, Madhepura News]
मधेपुरा छठ लाइव 2013
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2013
Rating:
No comments: