|अजीत कुमार सिंह|09 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिले के श्रीनगर थानाक्षेत्र में इसराइन कला
गाँव में आज सुबह छठ मनाने के दौरान एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. रिंकु कुमार
सिंह नामक नाबालिग लड़के की मौत उस समय हो गई जब वह छठ के दौरान गाँव के पोखर में
स्नान करने घुसा था. तैरकर वह अधिक गहरे पानी में चला गया जहाँ डूबने से उसकी मौत
हो गई. बाद में काफी मशक्कत कर लाश को निकाला जा सका.
मृतक के
पिता का नाम धीरेन्द्र प्रसाद सिंह है. मृतक बगल के ही रामनगर हाई स्कूल का छात्र
था और इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. रिंकु तीन भाइयों में सबसे छोटा
था. श्रीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई थी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
जाने की तैयारी हो रही थी.
इससे पूर्व परसों उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के बिषहरिया गाँव में घाट बनाने के क्रम में डूबकर एक युवक की मौत हो गई थी. इस तरह जिले में छठ के दौरान मरने वालों की संख्यां दो हो गई है.
[Web Title: Drowned to death again in Madhepura during Chhath]
[Key Words; chhath Puja, Madhepura Ghat, Death of Minor]
[Web Title: Drowned to death again in Madhepura during Chhath]
[Key Words; chhath Puja, Madhepura Ghat, Death of Minor]
छठ मनाते समय डूबने से नाबालिग की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2013
Rating:
No comments: