|एमटी रिपोर्टर|05 नवंबर 2013|
बीती रात उदाकिशुनगंज के उदा में पूर्णियां जिले में
कार्यरत एक बीईओ को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना रात की जब पूर्णियां के
कुर्साकांटा में कार्यरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बम बहादुर रजक अपने उदा स्थित आवास
पर थे. अचानक अपराधियों ने हमला कर गोली चला दी और अँधेरे का लाभ उठाकर भाग गए.
बुरी तरह
घायल बीईओ को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते
हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले
की तहकीकात कर रही है.
[Web Title: Firing on BEO in Madhepura]
[Web Title: Firing on BEO in Madhepura]
अज्ञात अपराधियों ने मारी बीईओ को गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2013
Rating:
No comments: