|राजीव रंजन|02 अक्टूबर 2013|
फर्जी जख्म प्रतिवेदन बनवा कर ग्रामीण को झूठे
मुक़दमे में फंसा देने के आरोप में मधेपुरा के एक अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर
जेल भेज दिया. मामला गम्हरिया थाना कांड संख्यां 83/2013 से जुड़ा हुआ है जिसमें
गम्हरिया के चन्दनपट्टी के रहने वाले और मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस
करने वाले अधिवक्ता दीनबंधु यादव को गम्हरिया पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.
कई
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में अधिवक्ता के पैतृक गाँव गम्हरिया के
चन्दनपट्टी के ही विनोद कुमार से किसी छोटी-मोटी बात पर गाली-गलौज और हाथापाई हुई
थी. बस, क्या था, अधिवक्ता श्री यादव ने तिकडम लगाते हुए नकली जख्म तैयार करते हुए
विरोधी को बड़े मुक़दमे में फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन विनोद ने अधिवक्ता द्वारा
बनवाये गए गंभीर जख्म प्रतिवेदन को चुनौती देते हुए जांच की मांग की. इसके बाद
जख्म प्रतिवेदन की जाँच गहराई से करने के पुलिस ने अधिवक्ता को दोषी मानते हुए
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उधर
अधिवक्ता दीनबंधु यादव के कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और जल्द ही
विरोधियों कि साजिश का खुलासा हो जायेगा.
जालसाजी के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2013
Rating:
No comments: