मतदाता सूची में अशुद्धि आम बात है. कुछ तो फॉर्म
भरने वालों के अल्पज्ञान की वजह से, पर ज्यादा मतदाता सूची बनाने वाले कर्मचारियों
की लापरवाही से नाम किसी का और पिता के नाम की जगह नाम पड़ोसी का या फिर पति के नाम
की जगह पिता का नाम दर्ज कर देना सामान्य सी बात है. अस्पताल में आपको लिंग
परिवर्तन के लिए लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं, पर यहाँ के कर्मचारी आपकी मर्जी के
खिलाफ आपका लिंग परिवर्तन कर देने में माहिर हैं. पर लापरवाही सिर्फ यहीं नहीं है.
आपने मतदाता सूची में शुद्धि के लिए आवेदन दिया. आपका काम हुआ या नहीं ये तो आप ही
बता सकते हैं पर हम बता रहें कि आपके आवेदन की प्रशासन के पास कोई जगह नहीं.
मधेपुरा
के प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर हजारों ऐसे शुद्धि आवेदन लावारिस हालत में फेंके
हुए हैं, जिन्हें कार्यालय में रेकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रखा जाना चाहिए था. हालाँकि
आवेदनों पर कुछ अलग मार्का दिए गए हैं जिनसे लगता है कि इसे कार्यालय में कहीं न
कहीं दर्ज किया गया है. पर सरकारी कार्यालयों में ऐसे कागजात हमेशा के लिए
सुरक्षित रखे जाते हैं जिन्हें यहाँ फेक दिया गया है. इस आवेदनों की न तो कोई
सुरक्षा है और न ही सही रखरखाव. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है यहाँ से
आवेदन गायब भी होते होंगे या फिर कबाड़ी वाले भी उठा ले जाते होंगे.
जो भी
हो, लापरवाही का खेल खेलना प्रखंड कार्यालयों का फेवरिट खेल है और ये चलता रहेगा.
लापरवाही: हजारों निर्वाचक शुद्धि आवेदन लावारिस हालत में फेंके गए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2013
Rating:
No comments: