इसी 11 अगस्त को उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के बुधमा
पंचायत के बैजनाथपुर गाँव में जहाँ तीन मासूम बच्चियों की एक गड्ढे
में डूबने से मौत हो गई थी वहीँ आज दी में फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नं.7 में
घास काटने गई दो बच्चियां फिर फुलौत धार में गिर गई. घटनास्थल पर ही अनिल पंडित की
13 वर्षीया बेटी गीता कुमारी और निरंजन पंडित की 12 वर्षीया बेटी खुशबू कुमारी की
मौत हो गई.
मृतकों
के घर में जहाँ मातम पसरा है वहीं पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
था. यहाँ बताना उचित होगा कि फुलौत के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और डूबने के
लगातार हो रही मौतें ये बताने के लिए काफी है कि जिला में आपदा विभाग के द्वारा
हाल में किये गए खर्च और लूट यहाँ के लोगों के काम नहीं आ रहे.
डूबने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2013
Rating:
No comments: