|ए.सं.|05 अगस्त 2013|
आज सुबह भारी वर्षा के साथ हुए वज्रपात से मधेपुरा
जिले में कम से कम दो लोगों की मौत होने के समाचार हैं. सिंहेश्वर प्रखंड के
सुखासन गाँव में भौन टेकठी हाई स्कूल में फिजिकल टीचर के रूप में कार्यरत शिक्षक
उस समय वज्रपात की चपेट में आ गए जब वह घर से थोड़ी दूर अपना खेत देखने गए थे.
अचानक आई बारिश और फिर हुए वज्रपात में शिक्षक संजय कुमार (35) की मौत घटना स्थल
पर ही हो गई.
दूसरी
खबर शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ वार्ड नं.4 से है जहाँ 19 वर्षीय मजदूर की मौत
वज्रपात से उस समय हो गई जब वह धन रोपने खेत गया हुआ था.
प्राकृतिक
आपदा से दो व्यक्तियों की मौत पर पीड़ित परिवार को प्रशासन क्या मदद पहुंचाती है ये
तो वक्त ही बताएगा, पर फिलवक्त दो परिवारों के कमाने वाले सदस्य की अचानक हुई मौत
से दोनों परिवारों पर आफत का पहाड़ टूट पडा है.
वज्रपात से एक शिक्षक व एक मजदूर की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2013
Rating:

No comments: