|ए.सं.|29 अगस्त 2013|
मधेपुरा जिले में बड़े ब्रांड के कपड़े के शो रूम के
मामले में एक नया अध्याय जोड़ते हुए ‘सियाराम’ के भव्य शोरूम का उदघाटन हो चुका है.
जिला
मुख्यालय में जीवन सदन रोड में कल जन्माष्टमी के अवसर पर सियाराम शोरूम का उदघाटन
बुजुर्ग व्यवसायी शिव प्रसाद सर्राफ के हाथों फीता कटवा कर किया गया.
शोरूम
के प्रोप्राइटर राम भगत सर्राफ और विकास सर्राफ ने जानकारी दी कि इस ब्रांडेड
शोरूम में शर्टिंग-सूटिंग के अलावे जींस व अन्य पैंट तथा शर्टों का भी बड़ा कलेक्शन
रखा गया है. मार्केट को देखते हुए सभी रेंज के कपड़े यहाँ उपलब्ध हैं.
उदघाटन
के अवसर पर सियाराम के एरिया सेल्स मैनेजर राजा बनर्जी, व्यवसायी मनीष सर्राफ,
मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल समेत सैंकडों लोग मौजूद थे.
मधेपुरा में सियाराम शोरूम का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2013
Rating:
No comments: